श्री गणेश जी विघ्नहर्ता है। अगर किसी भी व्यक्ति के जीवन में कोई विघ्न आ गया है तो उसे विघ्नहर्ता श्री गणेश जी की जरूर स्तुति करनी चाहिए जिनके आशीर्वाद से भक्त के जीवन के सभी कष्ट, दुख, तथा दर्द समाप्त हो जाते हैं तथा भक्त के जीवन में खुशहाली आ जाती है।
इस लेख में आप श्री गणेश स्तोत्र के बारे में जानेंगे जो भगवान गणेश को प्रसन्न करने का एक शक्तिशाली मंत्र है जिसके जाप से भक्त को श्री गणेश जी का आशीर्वाद प्राप्त होता है और उसके जीवन के सभी काम मंगलमय होते हैं। तो अब इंतजार किस बात का आइये श्री गणेश स्तोत्र के बारे में जानते है।
श्री गणेश स्तोत्र (Ganpati Stotra)
—|| संकटनाशन गणपती स्तोत्र ||—
ॐ श्री गणेशाय नमः
प्रणम्य शिरसा देवं गौरीपुत्रं विनायकम्
भक्तावासं स्मरैनित्यंमायु:कामार्थसिद्धये___१
प्रथमं वक्रतुण्डं च एकदन्तं द्वितीयकम्
तृतीयं कृष्णपिङ्गगाक्षं गजवक्त्रं चतुर्थकम्___२
लम्बोदरं पञ्चमं च षष्ठं विकटमेव च
सप्तमं विघ्नराजेन्द्रं धूम्रवर्णं तथाष्टमम्___३
नवमं भालचन्द्रं च दशमं तु विनायकम्
एकादशं गणपतिं द्वादशं तु गजाननम्___४
द्वादशैतानि नामानि त्रिसंध्य य: पठेन्नरः
न च विघ्नभयं तस्य सर्वसिद्धिकरं प्रभो___५
विद्यार्थी लभते विद्यां धनार्थी लभते धनम्
पुत्रार्थी लभते पुत्रान् मोक्षार्थी लभते गतिम्___६
जपेत् गणपतिस्तोत्रं षड्भिर्मासै: फलं लभेत्
संवत्सरेण सिद्धिं च लभते नात्र संशयः___७
अष्टभ्यो ब्राह्मणेभ्यश्च लिखित्वा यः समर्पयेत्
तस्य विद्या भवेत्सर्वा गणेशस्य प्रसादतः___८
|| इति श्रीनारदपुराणे सङ्कटनाशनं नाम श्रीगणपतिस्तोत्रं संपूर्णम् ||
अन्य स्तोत्र –
श्री गणेश स्तोत्र का महत्व तथा लाभ
श्री गणेश स्तोत्र के पाठ से भक्तों को जीवन में कई लाभ प्राप्त होते हैं। श्री गणेश स्तोत्र भगवान गणेश को प्रसन्न करने का एक प्रमुख स्रोत है जिसका नियमित रूप से जाप करने पर भक्त को भगवान गणेश जी का आशीर्वाद प्राप्त होता है।
वैसे तोह भक्त प्रतिदिन श्री गणेश स्तोत्र का जाप कर सकता है लेकिन भक्त अगर प्रति सप्ताह केवल बुधवार को भी श्री गणेश स्तोत्र का पाठ करें तो भी भगवान गणेश जी की असीम कृपा प्राप्त उस होती है। गणेश स्तोत्र का जाप करते समय भक्त कि भगवान गणेश में अटूट आस्था होनी चाहिए तथा भक्त शुद्ध मन से स्रोत का पाठ करना चाहिए।
स्तोत्र के पाठ से भक्तों को मन की शांति प्राप्त होती है, भक्त के जीवन के सभी दुःख दूर होते हैं, भक्त आध्यात्म के मार्ग में आगे बढ़ता है, भक्त की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है, भक्त को जीवन में समृद्धि प्राप्त होती है तथा उसमें सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है।
Ganpati Stotra PDF
हमारे पास आपके लिए कुछ खास है हमने श्री गणेश स्तोत्र PDF को तैयार किया है। इसे आप हमारे द्वारा ले सकते हैं इसमें आपको श्री गणेश स्तोत्र के सभी श्लोक अर्थ सहित मिलेंगे और साथ ही इसमें श्री गणेश जी केआरती तथा कुछ मंत्र भी हमने आपके लिए लिखे हैं जिसके द्वारा आप श्री गणेश जी की वंदना आसानी से कर सकते हो।
अवतार : भगवान विष्णु के 10 अवतार
यह eBook उन सभी भक्तों और हिंदू धर्म के अनुयायियों के लिए आदर्श है, जो भगवान विष्णु के अवतारों के माध्यम से जीवन के महत्व, धर्म, और अच्छे कार्यों की प्रेरणा प्राप्त करना चाहते हैं।
पुस्तक की विशेषताएँ:
यह पुस्तक न केवल धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि यह हमें जीवन के सही मार्ग पर चलने की प्रेरणा भी देती है।
आज ही खरीदे मात्र : ₹199/-
Ebook User Ratings : ⭐⭐⭐⭐⭐