जैन धर्म में भगवान महावीर स्वामी का बहुत आदर किया जाता है। भगवान महावीर जैन धर्म के 24 वें और अंतिम तीर्थंकर थे और उन्हें ज्ञान तथा करुणा का सागर माना जाता है।
भगवान महावीर ने अपने जीवन काल में सत्य, अहिंसा, परोपकार, निष्ठा, अपरिग्रह, ब्रह्मचर्य और अस्तेय जैसे नैतिक मूल्यों का प्रचार किया। इस लेख में आप भगवान महावीर स्वामी की चालीसा तथा चालीसा लाभ के बारे में जानेंगे।
भगवान महावीर का जन्म एक राजकुमार के रूप में वैशाली गणराज्य के क्षत्रिय कुंड में हुआ था। उनका प्रारंभिक जीवन राजकुमार के रूप में बिता और उसके बाद उन्होंने सांसारिक सुखों का त्याग करके संन्यास ग्रहण कर लिया।
महावीर चालीसा में भगवान महावीर स्वामी के गुणों और कृपा का वर्णन किया गया है तोह आइये भगवान महावीर चालीसा के बारे में जानते है।
भगवान महावीर चालीसा (Mahavir Swami Chalisa)
भगवान महावीर चालीसा के पाठ से जीवन में सुख, शांति तथा समृद्धि आती है। यहाँ पर सम्पूर्ण महावीर स्वामी चालीसा है।
—॥ चालीसा ॥—
शीश नवा अरिहंत को, सिद्धन करू प्रणाम
उपाध्याय आचार्य का ले सुखकारी नाम —१—
सर्व साधू और सरस्वती, जिनमन्दिर सुखकार
महावीर भगवान् को मन मंदिर में धार —२—
जय महावीर दयालु स्वामी, वीर प्रभु तुम जग में नामी
वर्धमान हैं नाम तुम्हारा, लगे हृदय को प्यारा प्यारा —३—
शांत छवि मन मोहिनी मूरत, शांत हंसिली सोहिनी सूरत
तुमने वेश दिगंबर धारा, करम शत्रु भी तुमसे हारा —४—
क्रोध मान वा लोभ भगाया माया ने तुमसे डर खाया
तू सर्वज्ञ सर्व का ज्ञाता, तुझको दुनिया से क्या नाता —५—
तुझमे नहीं राग वा द्वेष, वीतराग तू हित उपदेश
तेरा नाम जगत में सच्चा, जिसको जाने बच्चा बच्चा —६—
भुत प्रेत तुमसे भय खावे, व्यंतर राक्षस सब भाग जावे
महा व्याधि मारी न सतावे, अतिविकराल काल डर खावे —७—
काला नाग होय फन धारी, या हो शेर भयंकर भारी
ना ही कोई बचाने वाला, स्वामी तुम ही करो प्रतिपाला —८—
अग्नि दावानल सुलग रही हो, तेज हवा से भड़क रही हो
नाम तुम्हारा सब दुख खोवे, आग एकदम ठंडी होवे —९—
हिंसामय था भारत सारा, तब तुमने लीना अवतारा
जन्म लिया कुंडलपुर नगरी, हुई सुखी तब जनता सगरी —१०—
सिद्धार्थ जी पिता तुम्हारे, त्रिशाला की आँखों के तारे
छोड़ के सब झंझट संसारी, स्वामी हुए बाल ब्रम्हाचारी —११—
पंचम काल महा दुखदायी, चांदनपुर महिमा दिखलाई
टीले में अतिशय दिखलाया, एक गाय का दुध झराया —१२—
सोच हुआ मन में ग्वाले के, पंहुचा एक फावड़ा लेके
सारा टीला खोद गिराया, तब तुमने दर्शन दिखलाया —१३—
जोधराज को दुख ने घेरा, उसने नाम जपा जब तेरा
ठंडा हुआ तोप का गोला, तब सब ने जयकारा बोला —१४—
मंत्री ने मंदिर बनवाया, राजा ने भी दरब लगाया
बड़ी धर्मशाला बनवाई, तुमको लाने की ठहराई —१५—
तुमने तोड़ी बीसों गाडी, पहिया खिसका नहीं अगाडी
ग्वाले ने जब हाथ लगाया, फिर तो रथ चलता ही पाया —१६—
पहले दिन बैसाख वदी के, रथ जाता है तीर नदी के
मीना गुजर सब ही आते, नाच कूद सब चित उमगाते —१७—
स्वामी तुमने प्रेम निभाया, ग्वाले का तुम मान बढाया
हाथ लगे ग्वाले का तब ही, स्वामी रथ चलता हैं तब ही —१८—
मेरी हैं टूटी सी नैया, तुम बिन स्वामी कोई ना खिवैया
मुझ पर स्वामी ज़रा कृपा कर, मैं हु प्रभु तुम्हारा चाकर —१९—
तुमसे मैं प्रभु कुछ नहीं चाहू, जनम जनम तव दर्शन चाहू
चालिसे को चन्द्र बनावे, वीर प्रभु को शीश नमावे —२०—
नित ही चालीस बार, पाठ करे चालीस
खेय धुप अपार, वर्धमान जिन सामने —२१—
होय कुबेर समान, जन्म दरिद्र होय जो
जिसके नहीं संतान, नाम वंश जग में चले —२२—
महावीर स्वामी चालीसा का क्या महत्व
महावीर स्वामी चालीसा भक्तों को आध्यात्मिक मार्ग पर आगे बढ़ने और भगवान महावीर के करीब आने में मदद करती है। जैन धर्म के कई अनुष्ठानों में महावीर स्वामी चालीसा का पाठ किया जाता है। महावीर स्वामी चालीसा के पाठ से जीवन में सुखद बदलाव आते है, सुख-सौभाग्य में वृद्धि होती है, मन की शांति प्राप्त होती है, और आध्यात्मिक विकास होता है।
महावीर स्वामी उपदेश और सिद्धांत
महावीर स्वामी का सभी जीवों के प्रति अहिंसा उनका प्रमुख सिद्धांत था। उन्होंने पांच महाव्रतों का उपदेश दिया जो की अहिंसा, सत्य, अपरिग्रह, ब्रह्मचर्य और अस्तेय है। और उन्होंने जैन धर्म के तीन रत्न के बारे में बताया जो सम्यक दर्शन, सम्यक ज्ञान (सही ज्ञान) और सम्यक चरित्र है।
Mahavir Swami Chalisa PDF
आप हमारे द्वारा भगवान महावीर चालीसा की PDF खरीद सकते हो। इस हाई क्वालिटी PDF से आप आसानी से महावीर स्वामी चालीसा का पाठ कर सकते है और आध्यात्मिक जीवन में आगे बढ़ सकते है।
Check Also –
अवतार : भगवान विष्णु के 10 अवतार
यह eBook उन सभी भक्तों और हिंदू धर्म के अनुयायियों के लिए आदर्श है, जो भगवान विष्णु के अवतारों के माध्यम से जीवन के महत्व, धर्म, और अच्छे कार्यों की प्रेरणा प्राप्त करना चाहते हैं।
पुस्तक की विशेषताएँ:
यह पुस्तक न केवल धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि यह हमें जीवन के सही मार्ग पर चलने की प्रेरणा भी देती है।
आज ही खरीदे मात्र : ₹199/-
Ebook User Ratings : ⭐⭐⭐⭐⭐