श्री कामदेव को हिन्दू धर्म में प्रेम, वासना और आकर्षण का देवता माना जाता हैं। इन्हे अन्य नाम से भी जाना जाता हैं जैसे की अनंग। कामदेव के द्वारा ही महादेव के मन में माता पार्वती के प्रति प्रेम को जगाया गया था। कामदेव का चित्रण आमतौर पर पुष्पबाण चलाते हुए किया जाता हैं। वे लोग जो प्रेम की तलाश में हैं या किसी के मन में अपने प्रति प्रेम जगाना चाहते हैं वे लोग कामदेव चालीसा (Kamdev Chalisa) का जाप कर अपने प्रेम की प्राप्ति कर सकते हैं।

यहाँ पर कुछ अन्य चालीसा मौजूद हैं जिनका पाठ आप कर सकते हैं। श्री इंद्र चालीसा, श्री हनुमान चालीसा, श्री शिव चालीसा, श्री गिरिराज चालीसा

कामदेव चालीसा (Kamdev Chalisa)

---दोहा---

नमो कामदेवाय नमः, शृंगार देव माई।1
ज्ञान वैराग्य सर्व फल, होय तुम्हारी दाई।।2

---चौपाई---

जय जय श्री कामदेव महारा, (१)
सृष्टि में तुम्हारा नाम हमारा। (२)
प्रेम, शृंगार, काम सुख दाई, (३)
संसार में सबको मोहमाई।। (४)

तन मन में तुम उठाओ ज्वाला, (५)
प्रेम बाण से छेड़े खेल सारा। (६)
शिव-पार्वती तुम्हारे पुजारी, (७)
सृष्टि तुम्हारे बिना नहीं सारी।। (८)

रति संग रहो तुम सदैव साथ, (९)
करे प्रेम सब जगह अनाथ। (१०)
युवावस्था में तुम ही बसो, (११)
जीवन में प्रेम रस भरो।। (१२)

हर दिल में उठाओ प्रेम की लहर, (१३)
दंपति जीवन में लाओ सुख कर। (१४)
सपने सजाओ प्यार भरे, (१५)
हर मन में मिलन के दीप जले।। (१६)

तुम्हारा ध्यान जो करते सच्चा, (१७)
पाते प्रेम-प्रसाद से सब सच्चा। (१८)
कलेश दूर कर दिल को मिलाओ, (१९)
प्रेम में बसा जीवन साजाओ।। (२०)

प्रेम बिना जीवन सूना है, (२१)
तुम्हारे बिना सब कुछ दूना है। (२२)
कामदेव, प्रेम में शक्ति भरो, (२३)
सबके जीवन में तुम रंग भरो।। (२४)

किन लोगो को कामदेव चालीसा का पाठ करना चाहिए?

Kamdev Chalisa in Hindi PDF

अगर आप कामदेव चालीसा की हिंदी pdf ebook प्राप्त करना चाहते हैं तो इसे आप हमारे द्वारा प्राप्त कर सकते हैं। हमारी इस हिंदी pdf ebook में सम्पूर्ण चालीसा के साथ हर लाइन की हिंदी अनुवाद भी मौजूद हैं ताकि पाठ करते समय आप हर पंक्ति का मतलब समझ सके।