home Home forum Discuss calendar_month Events auto_stories Read
spa Dharma Path arrow_back

श्री बाबा खेतरपाल चालीसा - Baba Khetarpal Chalisa PDF

r
ramshalaka
calendar_today October 19, 2024
visibility 605 Views
श्री बाबा खेतरपाल चालीसा - Baba Khetarpal Chalisa PDF

श्री बाबा खेतरपाल को ग्राम देवता या खेती-बाड़ी के देवता के रूप में पूजा जाता है। बाबा खेतरपाल के मंदिर मुख्य रूप से खेतों के पास स्थित होते हैं, जहाँ किसान फसल कटने या बोने के समय विशेष पूजा-अर्चना करते हैं।

अगर आप भी श्री बाबा खेतरपाल जी में आस्था रखते हो तोह इस लेख में आपको बाबा खेतरपाल चालीसा मिलेगी जिसका पाठ करके आप बाबा खेतरपाल जी की आराधना कर सकते हो।

बाबा खेतरपाल जी के आशीर्वाद से ग्राम में सुख समृद्धि आती है तथा अच्छी फसल होती है साथ ही सभी रुकावट और दुःख दूर होते है।

श्री बाबा खेतरपाल चालीसा (Baba Khetarpal Chalisa)

खेतरपाल संकट हरो, मंगल करो सब काम। शरण तुम्हारी आन पड़े, दर्श दिखाओ आन ।।
चालीसा तेरी गाउं मै, दयो ज्ञान भरपूर । क्षमा करो अपराध सब, संकट करो थे दूर।।

---|| चौपाई ||---

खेतरपाल तेरी महिमा न्यारी । रावतसर मे दर्शन भारी ।।
राधोदास पहला दर्शन पाया। जिस ने तेरा नाम बढाया ।।१।।

रूद्र का अवतार धराया। खेतरपाल तुम नाम रखाया ।।
सबके संकट हरने वाला । भक्त जनो का है रखवाला ।।२।।

भैरो रूप मे रचे सब लीला। शिव का गुण हम सब को दीना।।
मुखड़े तेरे सिंदूर विराजे। खड़ग त्रिशुल हाथो मे साजे।।३।।

सिर पर जटा मुकुट विराजे। पांव मे कंगना घुंघरू बाजै।।
नैन कटोरे रूप विशाला। सब भक्तो का है रखवाला।।४।।

मस्तक आपके तिलक सुहावे। जो दर्श करे वो अति सुख पावे ।।
शिव अवतार श्री खेतरपाल नामा। ग्राम रावतसर पावन धामा।।५।।

लाल ध्वजा तेरे द्वारे साजे। तेल सिंदूर चरणो मे विराजे ।।
काले घोड़े की हैं सवारी। भक्त जनो का है हितकारी।।६।।

खेतरपाल का नाम जो ध्यावे। भूत प्रेत निकट ना आवे।।
सते मईया का भाई कहलावे। उनकी संग मे पूजा करावे।।७।।

जय अवतारी निरंजन देवा। सुर नर मुनि जन करे सब सेवा।।
द्वारे तेरे जो भी आवे । बिन मांगे वह सब कुछ पावें।।८।।

शरण मे तेरी हम सब आये। तेरी जय जय कार बुलाये।।
तुम्हरा नाम लिए दुख भागे। सोई सुमती सम्पदा जागे।।९।।

भीड़ पड़़ी संतो पे जब जब। सहाय भये तुम बाबा तब तब।।
सच्चे मन से जो कोई ध्यावे । मन इच्छा फल तुम से पावे।।१०।।

खेतरपाल जिन नाम ध्याया। अक्षय परम धाम तिन पाया।।
जब जब भगतो ने लिया सहारा। बाबा जी तुमने दिया सहारा।।११।।

बाबा जी में नूर समाया। सब भक्तो ने दर्शन पाया।।
रावतसर धाम की लीला न्यारी। दूर दूर तक महके फुलवारी।।१२।।

धाम तेरे की बात निराली। सब भक्तो पर छाये लाली।
चौदस को जो तेल सिंदूर चढ़ावे। उनके सकल कष्ट मिट जावे।।१३।।

रावतसर धाम मे अखण्ड जोत जगे है। दुष्ट जनो के पाप भगे है।।
सारे जग मे महिमा तुम्हारी। दीन दुखियो के हो हितकारी।।१४।।

खेतरपाल तुम हो बलवाना। दुष्टो के तुम काल समाना।।
बाबा जी तुम अन्तरयामी। शरणागत के तुम हो स्वामी।।१५।।

दीन दुखी जो शरण मे आते । उनके सारे दुख मिटाते ।।
भक्तो पर तुम कृपा करते । सिर पर हाथ दया का धरते।।१६।।

अब खेतरपाल अरज सुन मेरी। करो कृपा नही लाओ देरी।।
सब अपराध क्षमा कर दीजो। दीन जनो पर कृपा कीजो।।१७।।

प्रातःसमय जो तुम्हे ध्यावे। वो नर मन वांछित फल पावे।।
खेतरपाल की करे जो सेवा। तुम्हरे समान कोई और ना देवा।।१८।।

खेतरपाल चालीसा जो गावे। जन्म जन्म के पाप नसावे।।
जो सत बार पाठ कर जोई। बाबा जी की कृपा होई।।१९।।

’भगत’ तेरे चरणन् का दासा। पूरी करो मेरी सारी आसा।।२०।।

।। जय बाबा दी।।

बाबा खेतरपाल जी की कहानी

श्री बाबा खेतरपाल जी हिंदू धर्म के एक प्रमुख देवता के रूप में पूजे जाते हैं। खेतरपाल जी के नाम के अनुसार वह ग्राम तथा कृषि क्षेत्र के देवता है तथा उन्हें ग्राम रक्षक के रूप में भी जाना जाता है

बाबा खेतपाल जी का जन्म एक सामान्य किसान परिवार में हुआ था और उन्हें खेतों तथा गोधन से बहुत प्रेम था। उन्होंने अपना पूरा जीवन ग्रामीण विकास तथा खेतों और किसने की रक्षा में बिताया।

इससे ग्रामीण समाज की उनमें बहुत आस्था हो गई और उन्हें दिव्य शक्ति के रूप में पूजा जाने लगा। आज भी ग्रामीण क्षेत्रों में उनका बहुत सम्मान है तथा गांव के आसपास बाबा खेतरपाल जी के मंदिर स्थापित है जहां पर किसानसमय पर जाकर पूजा अर्चना करते हैं।

श्रीबाबा खेतरपाल जी की चालीसा के लाभ

बाबा खेतरपाल जी की चालीसा का पाठ किसान मुख्य रूप से फसल बोने तथा काटने के समय मंदिरों में जाकर करते हैं। इससे वह बाबा से यह प्रार्थना करते हैं कि वह उनकी फसल, खेतों, तथा पशुधन की रक्षा करें।

बाबा खेतरपाल जी के आशीर्वाद से किसानो के खेती के काम में कोई परेशानी नहीं आती है, उनका परिवार तथा खेत और गांव में खुशहाली आती है। इसके अलावा जीवन के संकट दूर होते है और आध्यात्म के मार्ग में भी उन्नंती होती है।

Baba Khetarpal Chalisa PDF

हमने आपके लिए एक बेहतरीन श्री बाबा खेतरपाल जी की चालीसा की पीडीएफ को तैयार किया है। इसके माध्यम से आप आसानी से चालीसा का पाठ कर सकते हैं और बाबा से अपने खेतों, कृषि और गांव के सुख समृद्धि के लिए प्रार्थना कर सकते हैं।

Check Also -

#Dharma #Chalisa
r

Written By

ramshalaka

Content Creator at RamShalaka