Loading...

भगवान हनुमान जी हिंदू धर्म में एक प्रमुख देवता हैं। उन्हें बल, बुद्धि और भक्ति का प्रतीक माना जाता है। वे श्री राम भगवान के परम भक्त है और रामचरितमानस में उनकी अनेक लीलाओं का वर्णन है। आज के इस लेख में हम हनुमान जी की आराधना करने के लिए हनुमान स्तुति के बारे में जानेगे।

हनुमान स्तुति भगवान हनुमान जी को समर्पित है जिनमे उनकी शक्ति, बुद्धि और भक्ति का गुणगान हैं। इस स्तुति का पाठ करने से भक्त का मन शांत होता है और जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। तो आइये बिना एक भी सेकंड गवाए हनुमान स्तुति तथा उनके महत्व को जानते है।

Advertisement
RamShalaka AI - Call to Action
🕉️

RamShalaka AI

अब पूछें अपने मन का कोई भी सवाल और पाएं अपनी परेशानी का समाधान

📿

आरती

पवित्र आरतियों का संग्रह

🔮

मंत्र

शक्तिशाली मंत्रों का भंडार

📜

श्लोक

पुराने श्लोकों का खजाना

अभी उपयोग करें RamShalaka AI और जुड़ें हिंदू कम्युनिटी के लोगों से

निःशुल्क • तुरंत उपलब्ध • विश्वसनीय

सुरक्षित
प्रामाणिक
24/7 उपलब्ध
🎯 आपके सभी धार्मिक सवालों का जवाब एक ही जगह!

हनुमान स्तुति

—|| हनुमान जी की स्तुति ||—

जय बजरंगी जय हनुमाना,
रुद्र रूप जय जय बलवाना,
पवनसुत जय राम दुलारे,
संकट मोचन सिय मातु के प्यारे ॥१॥

जय वज्रकाय जय राम केरू दासा,
हृदय करतु सियाराम निवासा,
न जानहु नाथ तोहे कस गोहराई,
राम भक्त तोहे राम दुहाई ॥२॥

विनती सुनहु लाज रखहु हमारी,
काज कौन जो तुम पर भारी,
अष्टसिद्धि नवनिधि केरू भूपा,
बखानहु कस विशाल अति रूपा ॥३॥

धर्म रक्षक जय भक्त हितकारी,
सुन लीजे अब अरज हमारी,
भूत प्रेत हरहु नाथ बाधा,
सन्तापहि अब लाघहु साधा ॥४॥

मान मोर अब हाथ तुम्हारे,
करहु कृपा अंजनी के प्यारे,
बन्दतु सौरभ दास सुनहु पुकारी,
मंगल करहु हे मंगलकारी ॥५॥

यह भी देखे –

हनुमान स्तुति के महत्व

हनुमान स्तुति भगवान श्री हनुमान जी की महिमा और उनके अद्भुत गुणों का वर्णन करने वाला स्तोत्र है। हनुमान जी, जिन्हें संकटमोचन, पवनपुत्र और रामभक्त के रूप में जाना जाता है वह अनंत शक्ति, ज्ञान, और भक्ति के प्रतीक हैं।

जो व्यक्ति सच्चे मन से हनुमान जी की स्तुति करता है उसे जीवन के सभी संकटों से मुक्ति मिलती है। उनकी पूजा करने से सभी प्रकार के विघ्न दूर होते हैं। भक्त के बल और बुद्धि में वृद्धि होती है और सभी प्रकार के कष्ट और भय दूर होते हैं।

हनुमान जी के प्रमुख मंदिर

अगर आप हनुमान जी में श्रद्धा रखते हो तो आपको उनके प्रमुख मंदिरों में अवस्य दर्शन के लिए जाना चाहिए।

  • सालासर बालाजी मंदिर – राजस्थान
  • महावीर मंदिर – पटना, बिहार
  • श्री संकटमोचन मंदिर – वाराणसी, उत्तर प्रदेश
  • मेहंदीपुर बालाजी मंदिर – राजस्थान
  • अंजनेय स्वामी मंदिर – तिरुपति, आंध्र प्रदेश
  • हनुमान गढ़ी – वाराणसी, उत्तर प्रदेश
  • बड़े हनुमान जी मंदिर – प्रयागराज, उत्तर प्रदेश
  • रणजीत हनुमान धाम – इंदौर, मध्य प्रदेश

Hanuman Stuti PDF

आप अगर नियमित रूप से हनुमान स्तुति करना चाहते हे तो इसके लिए हमने हनुमान स्तुति की बेहतरीन PDF को तैयार किया है। तो इंतज़ार किस बात का अभी PDF को डाउनलोड कीजिये और शुभ मुहूर्त में हनुमान स्तुति का पाठ कीजिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *