हनुमाना जी जितना बलवान इस धरती में आजतक नहीं हुआ और ना ही कभी हो पायेगा। वे भक्त जो हनुमान जी की भक्ति करते हैं उन पर सदैव हनुमान जी की कृपा बानी रहती हैं और वे बल और बुद्धि से परिपूर्ण होते हैं। "वीर हनुमाना अति बलवाना, राम नाम रसियो रे" एक ऐसा भजन हैं जो हनुमान जी के बल, शक्ति और भगवान राम के प्रति भक्ति और प्रेम करता हैं।

कुछ अन्य भजन आपके लिए

वीर हनुमाना अति बलवाना, राम नाम रसियो रे Lyrics

वीर हनुमाना अति बलवाना

वीर हनुमाना अति बलवाना,
राम नाम रसियो रे,
प्रभु मन बसियो रे ||

जो कोई आवे, अरज लगावे,
सबकी सुनियो रे,
प्रभु मन बसियो रे ||

॥ वीर हनुमाना अति बलवाना...॥

बजरंग बाला फेरू थारी माला,
संकट हरियो रे,
प्रभु मन बसियो रे ||

॥ वीर हनुमाना अति बलवाना...॥

ना कोई संगी, हाथ की तंगी,
जल्दी हरियो रे,
प्रभु मन बसियो रे ||

॥ वीर हनुमाना अति बलवाना...॥

अर्जी हमारी, मर्जी तुम्हारी,
कृपा करियो रे,
प्रभु मन बसियो रे ||

॥ वीर हनुमाना अति बलवाना...॥

रामजी का प्यारा, सिया का दुलारा,
संकट हरियो रे,
प्रभु मन बसियो रे ||

॥ वीर हनुमाना अति बलवाना...॥

वीर हनुमाना अति बलवाना,
राम नाम रसियो रे,
प्रभु मन बसियो रे ||