Loading...

हनुमाना जी जितना बलवान इस धरती में आजतक नहीं हुआ और ना ही कभी हो पायेगा। वे भक्त जो हनुमान जी की भक्ति करते हैं उन पर सदैव हनुमान जी की कृपा बानी रहती हैं और वे बल और बुद्धि से परिपूर्ण होते हैं। “वीर हनुमाना अति बलवाना, राम नाम रसियो रे” एक ऐसा भजन हैं जो हनुमान जी के बल, शक्ति और भगवान राम के प्रति भक्ति और प्रेम करता हैं।

कुछ अन्य भजन आपके लिए

वीर हनुमाना अति बलवाना, राम नाम रसियो रे Lyrics

वीर हनुमाना अति बलवाना

वीर हनुमाना अति बलवाना,
राम नाम रसियो रे,
प्रभु मन बसियो रे ||

जो कोई आवे, अरज लगावे,
सबकी सुनियो रे,
प्रभु मन बसियो रे ||

॥ वीर हनुमाना अति बलवाना…॥

बजरंग बाला फेरू थारी माला,
संकट हरियो रे,
प्रभु मन बसियो रे ||

॥ वीर हनुमाना अति बलवाना…॥

ना कोई संगी, हाथ की तंगी,
जल्दी हरियो रे,
प्रभु मन बसियो रे ||

॥ वीर हनुमाना अति बलवाना…॥

अर्जी हमारी, मर्जी तुम्हारी,
कृपा करियो रे,
प्रभु मन बसियो रे ||

॥ वीर हनुमाना अति बलवाना…॥

रामजी का प्यारा, सिया का दुलारा,
संकट हरियो रे,
प्रभु मन बसियो रे ||

॥ वीर हनुमाना अति बलवाना…॥

वीर हनुमाना अति बलवाना,
राम नाम रसियो रे,
प्रभु मन बसियो रे ||

अवतार : भगवान विष्णु के 10 अवतार

यह eBook उन सभी भक्तों और हिंदू धर्म के अनुयायियों के लिए आदर्श है, जो भगवान विष्णु के अवतारों के माध्यम से जीवन के महत्व, धर्म, और अच्छे कार्यों की प्रेरणा प्राप्त करना चाहते हैं।

पुस्तक की विशेषताएँ:

  • प्रत्येक अवतार का गहरा विश्लेषण
  • भगवान विष्णु के दिव्य कार्यों का उल्लेख
  • पाठकों के लिए आसान भाषा में प्रस्तुत किया गया

यह पुस्तक न केवल धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि यह हमें जीवन के सही मार्ग पर चलने की प्रेरणा भी देती है।

आज ही खरीदे मात्र : ₹199/-

Ebook User Ratings : ⭐⭐⭐⭐⭐

Buy Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *