Verse 1:
मेरी विनती यही है, राधा रानी
कृपा बरसाए रखना, हाए
(कृपा बरसाए रखना)
हे, महारानी
(कृपा बरसाए रखना)
हे, राधा रानी
(कृपा बरसाए रखना)
Chorus 1:
मुझे तेरा ही सहारा, महारानी…
तेरा ही सहारा, महारानी,
चरणों से लिपटाए रखना, हाए
आ-ओ
(कृपा बरसाए रखना)
हे, महारानी
(कृपा बरसाए रखना)
Verse 2:
छोड़ दुनिया के झूठे नाते सारे
किशोरी, तेरे दर पे आ गया, हाए
(किशोरी, तेरे दर पे आ गया)
हे, महारानी
(किशोरी, तेरे दर पे आ गया)
हे, राधा रानी
(किशोरी, तेरे दर पे आ गया)
Chorus 2:
मैंने तुमको पुकारा, बृज-रानी…
तुमको पुकारा, बृज-रानी,
के जग से बचाए रखना, हाए
ओ
(कृपा बरसाए रखना)
आ, महारानी
(कृपा बरसाए रखना)
हे, महारानी
(कृपा बरसाए रखना)
Bridge:
श्री राधा, श्री राधा, श्री राधा, श्री राधा, ओ
श्री राधा, श्री राधा, श्री राधा, श्री राधा, ओ
Verse 3:
इन श्वासों की माला पे मैं
सदा ही तेरा नाम सिमरूँ, हाए
(सदा ही तेरा नाम सिमरूँ)
हे, राधा रानी
(सदा ही तेरा नाम सिमरूँ)
हे, महारानी
(सदा ही तेरा नाम सिमरूँ)
Chorus 3:
लागी राधा, श्री राधा नाम वाली…
राधा, श्री राधा नाम वाली,
लगन ये लगाए रखना, हाए
ओ
(कृपा बरसाए रखना)
हे, महारानी
(कृपा बरसाए रखना)
हे, राधा रानी
(कृपा बरसाए रखना)
Verse 4:
तेरे नाम के रंग में रंग के
मैं डोलूँ ब्रज-गलियों में, हाए
(मैं डोलूँ ब्रज-गलियों में)
श्री राधा रानी
(मैं डोलूँ ब्रज-गलियों में)
हे, महारानी
(मैं डोलूँ ब्रज-गलियों में)
Outro:
कहें Chitra Vichitra, श्यामा प्यारी…
Chitra Vichitra, श्यामा प्यारी, वृंदावन बसाए रखना
ओ
(कृपा बरसाए रखना)
हे, महारानी
(कृपा बरसाए रखना)
हे, राधा रानी
(कृपा बरसाए रखना)
Final Chorus:
श्री राधा, श्री राधा, श्री राधा, श्री राधा
श्री राधा, हाए, श्री राधा,
श्री राधा, श्री राधा, श्री राधा, ओ
अवतार : भगवान विष्णु के 10 अवतार
यह eBook उन सभी भक्तों और हिंदू धर्म के अनुयायियों के लिए आदर्श है, जो भगवान विष्णु के अवतारों के माध्यम से जीवन के महत्व, धर्म, और अच्छे कार्यों की प्रेरणा प्राप्त करना चाहते हैं।
पुस्तक की विशेषताएँ:
यह पुस्तक न केवल धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि यह हमें जीवन के सही मार्ग पर चलने की प्रेरणा भी देती है।
आज ही खरीदे मात्र : ₹199/-
Ebook User Ratings : ⭐⭐⭐⭐⭐