भगवान राम जो भगवान विष्णु के अवतार थे और जिन्होंने रावण का वध कर बुराई का नाश किया, उनके लिए यह भजन "दुनिया चले ना श्री राम के बिना, राम जी चले ना हनुमान के बिना" लिखा गया हैं। और आज हम भगवान राम के भक्तो के साथ इस भजन की लिरिक्स साझा करने वाले हैं। राम जी एक आदर्श पुरुष थे जिनके जीवन से काफी कुछ सीखने को मिलता हैं। जब भगवान राम, माता सीता को बचाने के लिए जा रहे थे तब उनके साथ लक्ष्मण, हनुमान जी और सम्पूर्ण वानर सेना साथ थी, जिसका वर्णन इस भजन में भी किया गया हैं।

कुछ बेहद सुन्दर भजन आपके लिए: वीर हनुमाना अति बलवाना, कीर्तन की है रात, सजा दो घर को गुलशन सा, राम को देखकर श्री जनक नंदिनी

दुनिया चले ना श्री राम के बिना लिरिक्स (Duniya Chale Na Shri Ram Ke Bina Lyrics)

दुनिया चले न श्री राम के बिना |
राम जी चले न हनुमान के बिना ||

जबसे रामायण पढ़ ली है |
एक बात मैंने समझ ली है ||

रावण मरे न श्री राम के बिना |
लंका जले न हनुमान के बिना ||

दुनिया चले न श्री राम के बिना |
राम जी चले न हनुमान के बिना ||

लक्ष्मण का बचना मुश्किल था |
कौन बूटी लाने के काबिल था ||

लक्ष्मण बचे न श्री राम के बिना |
बूटी मिले न हनुमान के बिना ||

दुनिया चले न श्री राम के बिना |
राम जी चले न हनुमान के बिना ||

सीता हरण की कहानी सुनो |
बनवारी मेरी भी कहानी सुनो ||

सीता मिले न श्री राम के बिना |
पता चले न हनुमान के बिना ||

दुनिया चले न श्री राम के बिना |
राम जी चले न हनुमान के बिना ||

बैठे सिंहासन पर श्री राम जी |
चरणों में बैठे हनुमान जी ||

मुक्ति मिले न श्री राम के बिना |
भक्ति मिले न हनुमान के बिना ||

दुनिया चले न श्री राम के बिना |
राम जी चले न हनुमान के बिना
||