Loading...

भगवान राम जो भगवान विष्णु के अवतार थे और जिन्होंने रावण का वध कर बुराई का नाश किया, उनके लिए यह भजन “दुनिया चले ना श्री राम के बिना, राम जी चले ना हनुमान के बिना” लिखा गया हैं। और आज हम भगवान राम के भक्तो के साथ इस भजन की लिरिक्स साझा करने वाले हैं। राम जी एक आदर्श पुरुष थे जिनके जीवन से काफी कुछ सीखने को मिलता हैं। जब भगवान राम, माता सीता को बचाने के लिए जा रहे थे तब उनके साथ लक्ष्मण, हनुमान जी और सम्पूर्ण वानर सेना साथ थी, जिसका वर्णन इस भजन में भी किया गया हैं।

कुछ बेहद सुन्दर भजन आपके लिए: वीर हनुमाना अति बलवाना, कीर्तन की है रात, सजा दो घर को गुलशन सा, राम को देखकर श्री जनक नंदिनी

Advertisement
RamShalaka AI - Call to Action
🕉️

RamShalaka AI

अब पूछें अपने मन का कोई भी सवाल और पाएं अपनी परेशानी का समाधान

📿

आरती

पवित्र आरतियों का संग्रह

🔮

मंत्र

शक्तिशाली मंत्रों का भंडार

📜

श्लोक

पुराने श्लोकों का खजाना

अभी उपयोग करें RamShalaka AI और जुड़ें हिंदू कम्युनिटी के लोगों से

निःशुल्क • तुरंत उपलब्ध • विश्वसनीय

सुरक्षित
प्रामाणिक
24/7 उपलब्ध
🎯 आपके सभी धार्मिक सवालों का जवाब एक ही जगह!

दुनिया चले ना श्री राम के बिना लिरिक्स (Duniya Chale Na Shri Ram Ke Bina Lyrics)

दुनिया चले न श्री राम के बिना |
राम जी चले न हनुमान के बिना ||

जबसे रामायण पढ़ ली है |
एक बात मैंने समझ ली है ||

रावण मरे न श्री राम के बिना |
लंका जले न हनुमान के बिना ||

दुनिया चले न श्री राम के बिना |
राम जी चले न हनुमान के बिना ||

लक्ष्मण का बचना मुश्किल था |
कौन बूटी लाने के काबिल था ||

लक्ष्मण बचे न श्री राम के बिना |
बूटी मिले न हनुमान के बिना ||

दुनिया चले न श्री राम के बिना |
राम जी चले न हनुमान के बिना ||

सीता हरण की कहानी सुनो |
बनवारी मेरी भी कहानी सुनो ||

सीता मिले न श्री राम के बिना |
पता चले न हनुमान के बिना ||

दुनिया चले न श्री राम के बिना |
राम जी चले न हनुमान के बिना ||

बैठे सिंहासन पर श्री राम जी |
चरणों में बैठे हनुमान जी ||

मुक्ति मिले न श्री राम के बिना |
भक्ति मिले न हनुमान के बिना ||

दुनिया चले न श्री राम के बिना |
राम जी चले न हनुमान के बिना
||

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *