Loading...

चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है (Chalo Bulawa Aaya Hai Mata Ne Bulaya Hai ) भजन भारत के कई लोगो ने सुना हैं। और जब भी माता रानी का कोई खास अवसर या त्यौहार होता हैं, यह भजन जरूर गया जाता हैं। यह भजन सुनने में जितना अच्छा लगता हैं उतना ही मन को मोहित कर लेता हैं। अगर आप इस भजन की लिरिक्स पाना चाहते हैं तो निचे सम्पूर्ण लिरिक्स आपके लिए उपलब्ध कराई गयी हैं।

Chalo Bulawa Aaya Hai Mata Ne Bulaya Hai Bhajan Lyrics

माता जिनको याद करे, वो लोग निराले होते हैं ।
माता जिनका नाम पुकारे, किस्मत वाले होतें हैं ।

चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है ।
चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है । 1

चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है ।
ऊँचे पर्वत पर रानी माँ ने, दरबार लगाया है । 2

चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है ।
चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है । 3

सारे जग मे एक ठिकाना,
सारे गम के मारो का,
रास्ता देख रही है माता,
अपने आंख के तारों का ।
मस्त हवाओं का एक झोका,
यह संदेशा लाया है ।

चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है ।
चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है ।
जय माता दी, जय माता दी |

जय माता की कहते जाओ,
आने जाने वालो को,
चलते जाओ तुम मत देखो,
अपने पीछे वालों को ।
जिस ने जितना दर्द सहा है,
उतना चैन भी पाया है ।

चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है ।
चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है ।
जय माता दी, जय माता दी |

वैष्णो देवी के मन्दिर मे,
लोग मुरादे पाते हैं,
रोते रोते आते है,
हस्ते हस्ते जाते हैं ।
मैं भी मांग के देखूं,
जिस ने जो माँगा वो पाया है ।

चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है ।
चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है ।
जय माता दी, जय माता दी |

मैं तो भी एक माँ हूँ माता,
माँ ही माँ को पहचाने ।
बेटे का दुःख क्या होता है,
और कोई यह क्या जाने ।
उस का खून मे देखूं कैसे,
जिसको दूध पिलाया है ।

चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है ।
चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है ।

चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है ।
चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है ।

प्रेम से बोलो, जय माता दी ॥ ||7
ओ सारे बोलो, जय माता दी ॥ ||8

वैष्णो रानी, जय माता दी ॥ ||9
अम्बे कल्याणी, जय माता दी ॥ ||10

माँ भोली भाली, जय माता दी ॥ ||11
माँ शेरों वाली, जय माता दी ॥ ||12

झोली भर देती, जय माता दी ॥ ||13
संकट हर लेती, जय माता दी ॥ ||14
ओ जय माता दी, जय माता दी ॥ ||15

अवतार : भगवान विष्णु के 10 अवतार

यह eBook उन सभी भक्तों और हिंदू धर्म के अनुयायियों के लिए आदर्श है, जो भगवान विष्णु के अवतारों के माध्यम से जीवन के महत्व, धर्म, और अच्छे कार्यों की प्रेरणा प्राप्त करना चाहते हैं।

पुस्तक की विशेषताएँ:

  • प्रत्येक अवतार का गहरा विश्लेषण
  • भगवान विष्णु के दिव्य कार्यों का उल्लेख
  • पाठकों के लिए आसान भाषा में प्रस्तुत किया गया

यह पुस्तक न केवल धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि यह हमें जीवन के सही मार्ग पर चलने की प्रेरणा भी देती है।

आज ही खरीदे मात्र : ₹199/-

Ebook User Ratings : ⭐⭐⭐⭐⭐

Buy Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *