home Home forum Discuss calendar_month Events auto_stories Read
spa Dharma Path arrow_back

चलो बुलावा आया है - Chalo Bulawa Aaya Hai Mata Ne Bulaya Hai Bhajan

r
ramshalaka
calendar_today October 22, 2024
visibility 130 Views
चलो बुलावा आया है - Chalo Bulawa Aaya Hai Mata Ne Bulaya Hai Bhajan

चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है (Chalo Bulawa Aaya Hai Mata Ne Bulaya Hai ) भजन भारत के कई लोगो ने सुना हैं। और जब भी माता रानी का कोई खास अवसर या त्यौहार होता हैं, यह भजन जरूर गया जाता हैं। यह भजन सुनने में जितना अच्छा लगता हैं उतना ही मन को मोहित कर लेता हैं। अगर आप इस भजन की लिरिक्स पाना चाहते हैं तो निचे सम्पूर्ण लिरिक्स आपके लिए उपलब्ध कराई गयी हैं।

Chalo Bulawa Aaya Hai Mata Ne Bulaya Hai Bhajan Lyrics

माता जिनको याद करे, वो लोग निराले होते हैं ।
माता जिनका नाम पुकारे, किस्मत वाले होतें हैं ।

चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है ।
चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है । 1

चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है ।
ऊँचे पर्वत पर रानी माँ ने, दरबार लगाया है । 2

चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है ।
चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है । 3

सारे जग मे एक ठिकाना,
सारे गम के मारो का,
रास्ता देख रही है माता,
अपने आंख के तारों का ।
मस्त हवाओं का एक झोका,
यह संदेशा लाया है ।

चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है ।
चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है ।
जय माता दी, जय माता दी |

जय माता की कहते जाओ,
आने जाने वालो को,
चलते जाओ तुम मत देखो,
अपने पीछे वालों को ।
जिस ने जितना दर्द सहा है,
उतना चैन भी पाया है ।

चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है ।
चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है ।
जय माता दी, जय माता दी |

वैष्णो देवी के मन्दिर मे,
लोग मुरादे पाते हैं,
रोते रोते आते है,
हस्ते हस्ते जाते हैं ।
मैं भी मांग के देखूं,
जिस ने जो माँगा वो पाया है ।

चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है ।
चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है ।
जय माता दी, जय माता दी |

मैं तो भी एक माँ हूँ माता,
माँ ही माँ को पहचाने ।
बेटे का दुःख क्या होता है,
और कोई यह क्या जाने ।
उस का खून मे देखूं कैसे,
जिसको दूध पिलाया है ।

चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है ।
चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है ।

चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है ।
चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है ।

प्रेम से बोलो, जय माता दी ॥ ||7
ओ सारे बोलो, जय माता दी ॥ ||8

वैष्णो रानी, जय माता दी ॥ ||9
अम्बे कल्याणी, जय माता दी ॥ ||10

माँ भोली भाली, जय माता दी ॥ ||11
माँ शेरों वाली, जय माता दी ॥ ||12

झोली भर देती, जय माता दी ॥ ||13
संकट हर लेती, जय माता दी ॥ ||14
ओ जय माता दी, जय माता दी ॥ ||15

#Dharma #Bhajan
r

Written By

ramshalaka

Content Creator at RamShalaka