Verse 1:
मेरी विनती यही है, राधा रानी
कृपा बरसाए रखना, हाए
(कृपा बरसाए रखना)
हे, महारानी
(कृपा बरसाए रखना)
हे, राधा रानी
(कृपा बरसाए रखना)


Chorus 1:
मुझे तेरा ही सहारा, महारानी...
तेरा ही सहारा, महारानी,
चरणों से लिपटाए रखना, हाए
आ-ओ
(कृपा बरसाए रखना)
हे, महारानी
(कृपा बरसाए रखना)


Verse 2:
छोड़ दुनिया के झूठे नाते सारे
किशोरी, तेरे दर पे आ गया, हाए
(किशोरी, तेरे दर पे आ गया)
हे, महारानी
(किशोरी, तेरे दर पे आ गया)
हे, राधा रानी
(किशोरी, तेरे दर पे आ गया)


Chorus 2:
मैंने तुमको पुकारा, बृज-रानी...
तुमको पुकारा, बृज-रानी,
के जग से बचाए रखना, हाए

(कृपा बरसाए रखना)
आ, महारानी
(कृपा बरसाए रखना)
हे, महारानी
(कृपा बरसाए रखना)


Bridge:
श्री राधा, श्री राधा, श्री राधा, श्री राधा, ओ
श्री राधा, श्री राधा, श्री राधा, श्री राधा, ओ


Verse 3:
इन श्वासों की माला पे मैं
सदा ही तेरा नाम सिमरूँ, हाए
(सदा ही तेरा नाम सिमरूँ)
हे, राधा रानी
(सदा ही तेरा नाम सिमरूँ)
हे, महारानी
(सदा ही तेरा नाम सिमरूँ)


Chorus 3:
लागी राधा, श्री राधा नाम वाली...
राधा, श्री राधा नाम वाली,
लगन ये लगाए रखना, हाए

(कृपा बरसाए रखना)
हे, महारानी
(कृपा बरसाए रखना)
हे, राधा रानी
(कृपा बरसाए रखना)


Verse 4:
तेरे नाम के रंग में रंग के
मैं डोलूँ ब्रज-गलियों में, हाए
(मैं डोलूँ ब्रज-गलियों में)
श्री राधा रानी
(मैं डोलूँ ब्रज-गलियों में)
हे, महारानी
(मैं डोलूँ ब्रज-गलियों में)


Outro:
कहें Chitra Vichitra, श्यामा प्यारी...
Chitra Vichitra, श्यामा प्यारी, वृंदावन बसाए रखना

(कृपा बरसाए रखना)
हे, महारानी
(कृपा बरसाए रखना)
हे, राधा रानी
(कृपा बरसाए रखना)


Final Chorus:
श्री राधा, श्री राधा, श्री राधा, श्री राधा
श्री राधा, हाए, श्री राधा,
श्री राधा, श्री राधा, श्री राधा, ओ

Bhajan Video

https://www.youtube.com/watch?v=k0teeLs_n6s