कष्ट निवारक महावीर चालीसा -
जीवन के सभी दुख दूर कीजिए।
महावीर चालीसा -
धर्म, अहिंसा और करुणा के प्रतीक भगवान महावीर स्वामी की स्तुति में समर्पित है।
क्षत्रिय कुमार महावीर ने
सांसारिक सुख छोड़ कर
कठोर तपस्या की।
भगवान महावीर ने जीवों के प्रति
अहिंसा का संदेश
दिया, जो जैन धर्म का मूल सिद्धांत है।
महावीर के उपदेशों में
करुणा, प्रेम और त्याग
का महत्व बताया गया है।
महावीर चालीसा पढ़ने से मन में
शांति
और
सकारात्मकता
का संचार होता है।
महावीर चालीसा का पाठ करने के लिए नीचे
क्लिक
करे।
यहाँ देखे