सौराष्ट्रे सोमनाथं द्वादश ज्योतिर्लिंग मंत्र भगवान शिव की भक्ति करने का एक अत्यंत महत्वपूर्ण और प्रभावशाली मंत्र है। ये मंत्र बारह ज्योतिर्लिंगों को समर्पित हैं जो की शिव भगवान के बारह स्वरूप हैं। इन मंत्रों का जाप करने से भक्तों को शिव की कृपा प्राप्त होती है और उनकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं।

तो आइये इस लेख में हम द्वादश ज्योतिर्लिंग मंत्र, मंत्र जाप करने के विधि, और सौराष्ट्रे सोमनाथं द्वादश ज्योतिर्लिंग मंत्र के महत्त्व के बारे में जानते है। इस लेख में आगे बढ़ने से पहले हमने अपने पिछले लेखो में कई प्रमुख मंत्रो का उल्लेख किया है आप उन्हें भी देख सकते हे जैसे चंद्र मंत्र, काल भैरव मंत्र, श्री उग्रतारा मंत्र, महा सुदर्शन मंत्र और शिव पंचाक्षर स्तोत्र मंत्र

द्वादश ज्योतिर्लिंग मंत्र

सौराष्ट्रे सोमनाथं च श्रीशैले मल्लिकार्जुनम् ।
उज्जयिन्यां महाकालम्ॐकारममलेश्वरम् ॥-१

परल्यां वैद्यनाथं च डाकिन्यां भीमाशंकरम् ।
सेतुबंधे तु रामेशं नागेशं दारुकावने ॥-२

वाराणस्यां तु विश्वेशं त्र्यंबकं गौतमीतटे ।
हिमालये तु केदारम् घुश्मेशं च शिवालये ॥-३

एतानि ज्योतिर्लिङ्गानि सायं प्रातः पठेन्नरः ।
सप्तजन्मकृतं पापं स्मरणेन विनश्यति ॥-४

द्वादश ज्योतिर्लिंग मंत्र का जाप करने की विधि

आइये द्वादश ज्योतिर्लिंग मंत्र का जाप करने की सामान्य विधि के बारे में जानते हे।

द्वादश ज्योतिर्लिंग मंत्र का जाप आप सुबह या शाम के समय कर सकते है यह समय मंत्र जाप के लिए उत्तमं है। मंत्र का जाप आप शांत वातावरण में पूर्व दिशा की और मुख करके भगवान शिव की मूर्ति, तस्वीर, या शिवलिंग के सामने करे।

आप अपनी सुविधा के अनुसार मंत्र का जाप कर सकते हैं लेकिन ध्यान रखे की मंत्र का जाप करते समय आपका मन शुद्ध और एकाग्र रखे।

द्वादश ज्योतिर्लिंग मंत्र के लाभ

द्वादश ज्योतिर्लिंग मंत्र का जाप करने से भक्तों को शिव की विशेष कृपा प्राप्त होती है। ये मंत्र भक्तों की मनोकामनाओं को पूर्ण करने में सहायक होते हैं।

अगर आप नियमित रूप से द्वादश ज्योतिर्लिंग मंत्र का जाप करते है तो इससे आपको जीवन में शांति, समृद्धि और सुख प्राप्त होगा। इसके अलावा इन मंत्रों का जाप करने से भक्तों के सभी पाप नष्ट हो जाते हैं।

सभी द्वादश ज्योतिर्लिंग

Dwadash Jyotirling Mantra PDF

अगर आप द्वादश ज्योतिर्लिंग मंत्र का प्रतिदिन नियमित रूप से जाप करना चाहते हो तो इसके लिए हमने द्वादश ज्योतिर्लिंग मंत्र की PDF को तैयार किया है। यह बेस्ट क्वालिटी मंत्र की PDF है जिसके माध्यम से आप आसानी से मंत्रो का जाप करके भगवान शिव की कृपा पा सकते है।