home Home forum Discuss calendar_month Events auto_stories Read
spa Dharma Path arrow_back

काल भैरव कवच : Kaal Bhairav Kavach PDF

r
ramshalaka
calendar_today November 4, 2024
visibility 713 Views
काल भैरव कवच : Kaal Bhairav Kavach PDF

वे भक्त जो भगवान काल भैरव की कृपा पाना चाहते हैं उन्हें काल भैरव कवच (Kaal Bhairav Kavach) का जाप करना चाहिए। यह एक अत्यंत शक्तिशाली मंत्र हैं। जो भी भक्त इस कवच मंत्र का जाप करता हैं उसे कई लाभ मिलते हैं और भगवान आ आशीर्वाद भी प्राप्त होता हैं। काल भैरव भगवान शिव का एक उग्र रूप हैं जो काल, क्रोध और शक्ति का प्रतीक हैं। मंत्र का निरंतर जा करने से भक्तो के जीवन में आने वाले संकट खत्म हो जाते हैं।

सुबह और शाम को इस मंत्र का जाप कर सकते हैं और कुल 108 बार इस मंत्र का जाप करना हैं ताकि भक्तो को इसका लाभ मिल सके। अगर आप अन्य मंत्रो जा जाप करना चाहते हैं तो आप काली कवच, माता बगलामुखी कवच, अमोघ शिव कवच, नारायण कवच, नृसिंह कवच का जाप कर सकते हैं।

काल भैरव कवच (Kaal Bhairav Kavach Lyrics)

ॐ सहस्त्रारे महाचक्रे कर्पूरधवले गुरुः । पातु मां बटुको देवो भैरवः सर्वकर्मसु ॥

पूर्वस्यामसितांगो मां दिशि रक्षतु सर्वदा । आग्नेयां च रुरुः पातु दक्षिणे चण्ड भैरवः ॥

नैॠत्यां क्रोधनः पातु उन्मत्तः पातु पश्चिमे । वायव्यां मां कपाली च नित्यं पायात् सुरेश्वरः ॥6

भीषणो भैरवः पातु उत्तरास्यां तु सर्वदा । संहार भैरवः पायादीशान्यां च महेश्वरः ॥8

ऊर्ध्वं पातु विधाता च पाताले नन्दको विभुः । सद्योजातस्तु मां पायात् सर्वतो देवसेवितः ॥10

रामदेवो वनान्ते च वने घोरस्तथावतु । जले तत्पुरुषः पातु स्थले ईशान एव च ॥12

डाकिनी पुत्रकः पातु पुत्रान् में सर्वतः प्रभुः । हाकिनी पुत्रकः पातु दारास्तु लाकिनी सुतः ॥14

पातु शाकिनिका पुत्रः सैन्यं वै कालभैरवः । मालिनी पुत्रकः पातु पशूनश्वान् गंजास्तथा ॥16

महाकालोऽवतु क्षेत्रं श्रियं मे सर्वतो गिरा । वाद्यम् वाद्यप्रियः पातु भैरवो नित्यसम्पदा ॥18

काल भैरव कवच का जाप क्यों किया जाता हैं?

काल भैरव कवच का जाप बुरी शक्तियों का नाश करने के लिए और उनसे बचने के लिए किया जाता हैं। इस मंत्र के जाप से नकारात्म प्रभावों को काम किया जाता हैं जैसे की किसी की बुरी नजर लगना, काला जादू। अगर आप मन की शांति प्राप्त करना चाहते हैं और अपने जीवन में सफल होना चाहते हैं तब भी इस मंत्र का जाप कर सकते हैं।

काल भैरव कवच का जाप कैसे किया जाये ?

काल भैरव कवच का जाप करने से पहले आपको कुछ मूल बातो का ध्यान रखना होगा और उनका पालन भी करना होगा।

  • मंत्र का जाप शुरू करने से पहले आपको नहा लेना हैं।
  • अब आपको आपके घर के मंदिर में या फिर किसी अन्य साफ-सुथरे स्थान पर बैठ जाना हैं।
  • कवच मंत्र के जाप से पूर्व आपका मुँह उत्तर या पूर्व दिशा की और होना चाहिए।
  • अपने हाथ में रुद्राक्ष की माला ले और 108 बार जाप करना हैं।
  • सुबह के समय जा फिर शाम को मंत्र जपना उचित हैं।
  • काल भैरव कवच का जाप करते समय अपने मन को एकाग्र रखते हुए भगवान का ध्यान करना हैं और मंत्र जाप करते रहना हैं।

Kaal Bhairav Kavach PDF

काल भैरव कवच pdf प्राप्त करने के लिए आपको बस निचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करना हैं। क्लिक करने के बाद आप pdf को डाउनलोड कर सकते हैं इस pdf को डाउनलोड करने से आप सभी मंत्र और श्लोक के हिंदी अनुवाद पा सकते हैं। ताकि कवच मंत्र का जाप करते समय आप बिना किसी बाधा के हर मंत्र और श्लोक के अर्थ को समझ सके।

[dflip id="846"][/dflip]
#Dharma #Kavach
r

Written By

ramshalaka

Content Creator at RamShalaka