दोहा
भक्त बड़े बलवान तुम्ही हो,
सालासर हनुमान तुम्ही हो।
आया हूँ मैं दर पे, तुझको आज पुकारा।
पावों में घुंघरू बाँध के नाचे,
मेरा बजरंग प्यारा।
1. छम-छम नाचे देखो वीर हनुमान,
कहते हैं लोग इसे राम का दीवाना।
2. पाँवों में घुंघरू बाँध के नाचे,
रामजी का नाम इन्हें बड़ा प्यारा लागे।
राम ने भी देखो इसे खूब पहचाना,
छम-छम नाचे देखो वीर हनुमान।
🎧 Unlimited Access पाएं
मात्र ₹49 में सुनिए unlimited podcast, ebooks
और जानिए hindu dharma के बारे में विस्तार से
✓ Unlimited Podcasts ✓ Premium Ebooks ✓ Ad-free Experience
3. जहाँ जहाँ कीर्तन होता श्री राम का,
लगता है पहरा वहाँ वीर हनुमान का।
राम के चरणों में है इनका ठिकाना,
छम-छम नाचे देखो वीर हनुमान।
4. नाच नाच प्रभु श्री राम को रिझाए,
‘बनवारी’ रात दिन नाचता ही जाए।
भक्तों में भक्त बड़ा, दुनिया ने माना,
छम-छम नाचे देखो वीर हनुमान।